First Published AM (01:1//[IST])
Last Updated 1:09 AM [IST](23/05/2010)
युवा परिवार सेवा समिति की ओर से पांच दिवसीय योग शिविर 24 मई से महिंदरा कालेज के सामने स्थित ढिल्लो कालोनी ग्राऊंड में लगाया जा रहा है। योग शिविर में लोगों को योगासन का प्रशिक्षण योगाचार्य स्वामी मोहनपुरी देंगे। उक्त जानकारी देते हुए युवा परिवार सेवा समिति के नेशनल चेयरमैन डा. हरजिंदर सिंह संधू व जिला स्तरीय जनरल सचिव जगतार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि शिविर में करीब 2500 लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। जिसमें से करीब 1400 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में लोग निशुल्क हिस्सा ले सकते हैं। शिविर में मधुमेह(शूगर), हाई व लो ब्लड प्रैशर, पेट के रोग एंव कब्ज, बवासीर, भगंदर, कौलस्ट्रोल बढऩा, दिल के रोग व अन्य रोगों से मुक्ति पाने के लिए योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। चेयरमैन संधू ने बताया कि उनकी समिति में अधिकतर सदस्य युवा हैं, जिसकी वजह यह है कि वह युवा वर्ग को नशे जैसे पतन की राह से बाहर निकाल सामाजिक हित में लगाने का प्रयास कर रही है। नतीजन आज उनकी संस्था के साथ देश भर में 50 हजार से अधिक युवा मेंबर बने चुके हैं। जगतार सिंह ने कहा कि पटियाला में करीब 250 मेंबर उनकी संस्था के साथ समाज सेवा का काम कर रहे हैं। इस मौके पर जसबीर सिंह, हरिंदर कौशल व गौरव मौजूद रहे।
Link to the above News:http://www.bhaskar.com/article/PUN-OTH-555632-993151.html