Saturday, May 29, 2010

योग शिविर संपन्न: दैनिक भास्कर

Saturday,May 29,2010 01:29 [IST]

योग शिविर संपन्न पटियाला &

[First Published AM (01:2//[IST])
Last Updated 1:34 AM [IST](29/05/2010)] - दैनिक भास्कर

योग के प्रति लोगों की सोच में आमूल—चूल परिवर्तन आया है। यह परिवर्तन मात्र भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में देखने को मिल रहा है। इन विचारों का उल्लेख दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी मोहनपुरी ने युवा परिवार सेवा समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर के अंतिम दिन लोगों को योग करवाते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वामी ने भ्रामरी प्राणायाम सिखाया। भ्रामरी आसन अष्टांग योग के अंतिम दो चरणों—ध्यान व समाधि को सिद्ध करने में विशेष प्रभावशाली है। शिविर में फ्यूचर टेक के सीएमडी अमरेंद्रा गोबिंद राव, समिति के प्रधान जसबीर सिंह, महासचिव जगतार सिंह, डा. हरिंदर कौशल, हरजिंदर सिंह संधू व अन्य शामिल हुए।



Link to the above News:
http://www.bhaskar.com/article/PUN-OTH-569240-1010864.html

Yoga Camp in Patiala

Please click the image below to read the complete News




Link to the above News:
http://www.jagbani.com/Details.aspx?id=15286&boxid=119628382

Wednesday, May 26, 2010

Vilakshan Yoga Camp in Patiala: Jag Bani News, May 26 2010

Please click on the image below to read the News completely.



Link for the above News:
http://www.jagbani.com/Details.aspx?id=15021&boxid=29300598

विलक्षण योग शिविर में हजारों लोगो ने सीखे योग के गुर: पंजाब केसरी

Please click on the image below to read the news completely.



Link for the above News:
http://www.punjabkesari.in/Details.aspx?id=45211&boxid=28799754

शक्तियों को जगाता है योग: भास्कर न्यूज & पटिय

भास्कर न्यूज & पटिय�
First Published AM (01:1//[IST])
Last Updated 1:57 AM [IST](26/05/2010)
युवा परिवार सेवा समिति की ओर से आयोजित योग शिविर के दूसरे दिन हजारों लोगों ने योग के महत्व पूर्ण गुणों के बारे में जानकारी ली। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी मोहनपुरी ने बताया कि योग से मस्तिष्क को बहुत लाभ होता है। शरीर में जाने वाली कुल ऑक्सिजन का 15 प्रतिशत भाग मस्तिष्क ले लेता है। इसलिए जितना अधिक ऑक्सिजन शरीर में जाएगा, उतना अधिक मस्तिष्क को पहुंचेगा। विलक्षण योग के विशेषता है कि इसे करने से श्वास प्रक्रिया व तंत्र सशक्त होते हैं। उन्होंने कहा कि विलक्षण योग संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य लाभ व मन की शक्तियों को जाग्रित करने का अद्भुत साधन है। योग संपूर्ण शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सिद्ध करने की वैज्ञानिक पद्धति है। स्वामी मोहनपुरी ने बताया कि प्रतिदिन एक—एक, दो—दो करके योगिक क्रियाएं बढाई जाएंगी तथा पांचवें दिन तक शास्त्रों में वर्णित उत्कृष्ट प्राणायाम में सिद्ध कर दिया जाएगा। कैंप में हजारों की संख्या में शहर वासी पहुंच रहे है। योग से अपने कष्टों को दूर कर रहे हैं।

Please click the image below to read the news completely.



Link for the above News:
http://www.bhaskar.com/article/PUN-OTH-562753-1001938.html

Vilakshan Yoga Camp News - Jag Bani (Patiala)

Please click on the News to read it completely.



Link to the above News:
http://www.jagbani.in/Details.aspx?id=14959&boxid=121263150

Tuesday, May 25, 2010

पांच दिवसीय योग शिविर शुरू: दैनिक जागरण और पंजाब केसरी

पांच दिवसीय योग शिविर शुरू
संवाददाता, पटियाला : मेडिकल साइंस भी स्वीकार कर चुकी है कि 80 प्रतिशत बीमारियां मानसिक अव्यवस्था की वजह से होती हैं। योग संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य लाभ और मन की शक्तियां जागृत करने में अहम रोल अदा करता है। यह बात स्वामी मोहन पुरी ने युवा परिवार सेवा समिति द्वारा पहली बार आयोजित पांच दिवसीय मुफ्त विलक्षण योग शिविर के पहले दिन शिविर में योग से निरोग होने पहुंचे जनमानस के समक्ष प्रकट किए। स्वामी जी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग एक वैज्ञानिक पद्धति है। हमारे शारीरिक तंत्रों जैसे पाचन क्रिया तंत्र, स्नायू तंत्र, रक्त संचार तंत्र में विकार होने से रोग उत्पन्न हो जाते हैं। विलक्षण योग इन तंत्रों में उत्पन्न रोगों को रोकने व उनका समाधान करने में लाभदायक है। ढिल्लों कालोनी स्थित ग्राउंड में आयोजित शिविर में स्वामी जी ने ताड़ासन, उर्धव ताड़ासन, त्रियक ताड़ासन, वीर भद्रासन, पालभाति, नाड़ी शोधन जैसी योगिक क्रियाओं के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। 28 मई तक चलने वाले शिविर में शाम के समय आयुर्वेदिक विशेषज्ञों की टीम मरीजों की जांच करेगी।

Link for the above News:
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=46&edition=2010-05-25&pageno=15


To read the complete news, please click the respective image below.




Link for the above News:

http://www.thepunjabkesari.com/PatialaNews.aspx?ArticleId=804018

http://www.punjabkesari.in/Details.aspx?id=44960&boxid=28965656



पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर 24 मई से: दैनिक भास्कर

भास्कर न्यूज.पटिया
First Published AM (01:1//[IST])
Last Updated 1:09 AM [IST](23/05/2010)
युवा परिवार सेवा समिति की ओर से पांच दिवसीय योग शिविर 24 मई से महिंदरा कालेज के सामने स्थित ढिल्लो कालोनी ग्राऊंड में लगाया जा रहा है। योग शिविर में लोगों को योगासन का प्रशिक्षण योगाचार्य स्वामी मोहनपुरी देंगे। उक्त जानकारी देते हुए युवा परिवार सेवा समिति के नेशनल चेयरमैन डा. हरजिंदर सिंह संधू व जिला स्तरीय जनरल सचिव जगतार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि शिविर में करीब 2500 लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। जिसमें से करीब 1400 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में लोग निशुल्क हिस्सा ले सकते हैं। शिविर में मधुमेह(शूगर), हाई व लो ब्लड प्रैशर, पेट के रोग एंव कब्ज, बवासीर, भगंदर, कौलस्ट्रोल बढऩा, दिल के रोग व अन्य रोगों से मुक्ति पाने के लिए योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। चेयरमैन संधू ने बताया कि उनकी समिति में अधिकतर सदस्य युवा हैं, जिसकी वजह यह है कि वह युवा वर्ग को नशे जैसे पतन की राह से बाहर निकाल सामाजिक हित में लगाने का प्रयास कर रही है। नतीजन आज उनकी संस्था के साथ देश भर में 50 हजार से अधिक युवा मेंबर बने चुके हैं। जगतार सिंह ने कहा कि पटियाला में करीब 250 मेंबर उनकी संस्था के साथ समाज सेवा का काम कर रहे हैं। इस मौके पर जसबीर सिंह, हरिंदर कौशल व गौरव मौजूद रहे।

Link to the above News:
http://www.bhaskar.com/article/PUN-OTH-555632-993151.html

Monday, May 24, 2010

Homage paid to victims of the Mangalore Airplane Crash

Divya Jyoti Jagrati Sansthan, a socio-spiritual NGO in the City, paid tribute to the Mangalore plane crash victims on Sunday by organising a prayer meet at Bannapa Park here.

Around 50 people from the organisation had gathered to pray for the departed souls. The event was organised to spread the message of universal brotherhood. They also lit candles, made by visually challenged people under Antardrishti project of the Sansthan.




Link to the above News:
http://www.deccanherald.com/content/71185/homage-paid-victims.html