Saturday, May 15, 2010

योग से मनोरोग का इलाज संभव; 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया

सांबा : खेली ग्राउंड बार्डर रोड में चल रहे दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा आयोजित विलक्षण योग शिविर में वीरवार को 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। शिविर में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन महेंद्र सिंह विशेष तौर पर उपस्थिति हुए तथा ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी मोहनपुरी प्रतिदिन प्रात: दो घंटे का सत्र ले रहे हैं। इस मौके पर मोहनपुरी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के शोध के अनुसार पिछले कुछ वर्षो में राज्य में मनोविकार संबंधी रोगों में 10 प्रतिशत इजाफा हुआ है। जबकि विलक्षण योग मानसिक स्वास्थ्य एवं स्थिरता को कायम रखने में कामयाब है। योग से मस्तिष्क को विशेष लाभ होता है। श्वास प्रक्रिया व तंत्र सशक्त होते है। यह संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य लाभ व मन की शक्तियों को जागृत करने का अद्भुत साधन है। स्वामी मोहनपुरी के अनुसार प्रतिदिन एक-एक दो-दो यौगिक क्रियाएं बढ़ाई जाएंगी तथा पांचवें दिन तक शास्त्रों में वर्णित उत्वफष्ट प्राणायाम की जानकारी दी जाएगी।

Link to the story: http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=38&edition=2010-05-14&pageno=14