Wednesday, May 26, 2010

शक्तियों को जगाता है योग: भास्कर न्यूज & पटिय

भास्कर न्यूज & पटिय�
First Published AM (01:1//[IST])
Last Updated 1:57 AM [IST](26/05/2010)
युवा परिवार सेवा समिति की ओर से आयोजित योग शिविर के दूसरे दिन हजारों लोगों ने योग के महत्व पूर्ण गुणों के बारे में जानकारी ली। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी मोहनपुरी ने बताया कि योग से मस्तिष्क को बहुत लाभ होता है। शरीर में जाने वाली कुल ऑक्सिजन का 15 प्रतिशत भाग मस्तिष्क ले लेता है। इसलिए जितना अधिक ऑक्सिजन शरीर में जाएगा, उतना अधिक मस्तिष्क को पहुंचेगा। विलक्षण योग के विशेषता है कि इसे करने से श्वास प्रक्रिया व तंत्र सशक्त होते हैं। उन्होंने कहा कि विलक्षण योग संपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य लाभ व मन की शक्तियों को जाग्रित करने का अद्भुत साधन है। योग संपूर्ण शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सिद्ध करने की वैज्ञानिक पद्धति है। स्वामी मोहनपुरी ने बताया कि प्रतिदिन एक—एक, दो—दो करके योगिक क्रियाएं बढाई जाएंगी तथा पांचवें दिन तक शास्त्रों में वर्णित उत्कृष्ट प्राणायाम में सिद्ध कर दिया जाएगा। कैंप में हजारों की संख्या में शहर वासी पहुंच रहे है। योग से अपने कष्टों को दूर कर रहे हैं।

Please click the image below to read the news completely.



Link for the above News:
http://www.bhaskar.com/article/PUN-OTH-562753-1001938.html