Saturday, May 29, 2010

योग शिविर संपन्न: दैनिक भास्कर

Saturday,May 29,2010 01:29 [IST]

योग शिविर संपन्न पटियाला &

[First Published AM (01:2//[IST])
Last Updated 1:34 AM [IST](29/05/2010)] - दैनिक भास्कर

योग के प्रति लोगों की सोच में आमूल—चूल परिवर्तन आया है। यह परिवर्तन मात्र भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में देखने को मिल रहा है। इन विचारों का उल्लेख दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी मोहनपुरी ने युवा परिवार सेवा समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर के अंतिम दिन लोगों को योग करवाते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वामी ने भ्रामरी प्राणायाम सिखाया। भ्रामरी आसन अष्टांग योग के अंतिम दो चरणों—ध्यान व समाधि को सिद्ध करने में विशेष प्रभावशाली है। शिविर में फ्यूचर टेक के सीएमडी अमरेंद्रा गोबिंद राव, समिति के प्रधान जसबीर सिंह, महासचिव जगतार सिंह, डा. हरिंदर कौशल, हरजिंदर सिंह संधू व अन्य शामिल हुए।



Link to the above News:
http://www.bhaskar.com/article/PUN-OTH-569240-1010864.html